Viewers: 2679741 Thursday, January 28, 2021
उमारिया जिले के लालपुर मैदान मे कुछ भु माफिया द्वारा अतिक्रमण कि सूचना मिलते ही कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है।
मामला इस प्रकार है,कि स्थानीय भू मफिया द्वारा निजी भूस्वामी से जमीन क्रय किया गया था, उसी के बगल से उक्त भूमि को अतिक्रमण करने मे लगे थे, जिसकी जानकारी कलेक्टर को मिलते ही राजस्व टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। गठित टीम मे नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, आर आई ग्यानदास पनिका ,रामनरेश पनिका,संतोष तिवारी व अन्य शामिल थे। गठित टीम 12 बजे पहुँच कर जमीन कि नाप किए। राजस्व अधिकारी का कहना है की जांच मे 2-3 दिन लग सकते है, जांच पूरी कर प्रतिवेदन कलेक्टर को सौपी जाएगी ।