Viewers: 2679759 Thursday, January 28, 2021
खगड़िया के लाल युवा कवि 'विनय कुमार बुद्ध' को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित संस्था 'साहित्य संगम संस्थान' दिल्ली ने उनके साहित्य साधना और साहित्यिक सहयोग के लिए विशिष्ट राष्ट्रीय सम्मान “भारत भारती” सम्मान से सम्मानित किया है । जिससे खगड़िया निवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। फिलहाल वे असम में वरिष्ठ व्यख्याता के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्हें इससे पूर्व भी रेलमंत्री द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। प्रायः देश-विदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में इनकी रचना विगत 20 वर्षों से प्रकाशित होती आ रही है।
खगड़िया वैश्य जागृति मंच के संयोजक नितिन कुमार "चुन्नू" ने इस सम्मान पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ की धरती साहित्य के मामले में काफी उर्वर है। बात खगडिया की हो या यहाँ से बाहर गए लोगों की सबने अपनी छाप छोड़ी है और हमेशा से खगड़िया के नाम को रौशन किया है। श्री कमल कुमार गुप्ता और अनिल कुमार जायसवाल जी ने कहा कि मैं उन्हें बचपन से जानता हूँ, विलक्षण प्रतिभा के धनी, ओजपूर्ण वक्ता व स्वभावशील इंसान हैं।
शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने भी बधाई सम्प्रेषित कर उन्हें अपना प्यार दिया। उनमें से कुछ नाम हैं, ममता चौरसिया अध्यक्ष मुखिया संघ, मनोज साह (मुखिया), मक्खन साह (मुखिया), श्री विजय शंकर प्रसाद गुप्ता, नगर पार्षद जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र शास्त्री, नीलकमल दिवाकर, कुलदिप आनन्द, रुकमणी शाहा, संजय जयसवाल, विक्की भगत, चंदन चौरसिया, शशि सोनी इत्यादि।