Viewers: 2679760 Thursday, January 28, 2021
शहीद प्रभूनारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर देश बचाओ अभियान के बैनर तले खगडिया के मेन रोड अवस्थित चौक पर शहीद सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली समर्पित कर " शहीद प्रभूनारायण , धन्ना , माधव अमर रहे , शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहंचायेंगें " नारों को बुलंद करते हुए श्रद्धांजली दी गयी , तथा शहीद धन्ना माधव के शहादत को भी याद किया गया।
देश बचाओ अभियान के प्रवक्ता सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव , महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला , आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर , राकांपा के अध्यक्ष संजय सिंह , कवियित्री चंपा राय , मजदूर नेता सुनील , धर्मेन्द्र आदि ने कहा कि प्रभूनारायण सिंह सच्चे अर्थो में शहीद थे , आजादी के लडाई में उनकी शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता।